Uncategorized

गाजियाबाद में कठपुतलियों का सहारा लेगी भाजपा

Kathputli Wali-Mehrangarh Fort-Jodhpur-0254

 गाजियाबाद | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गाजियाबाद महानगर इकाई ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक नया तरीका अपनाने का फैसला किया है। पार्टी कठपुतलियों के जरिए प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों के दौरान हुए ‘गलत कार्यो और जंगलराज’ से जनता को अवगत कराएगी। महानगर भाजपा ने विपक्षी दलों के ‘झूठे दावों’ से लोगों को अवगत कराने के लिए जादूगरों और कठपुतलियों की टीम को प्रचार के लिए मैदान में उतारने का मन बनाया है। ये टीमें लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों और भाजपा के वादों की भी जानकारी देंगी।
भाजपा की महानगर इकाई ने जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन देकर कठपुतली, नुक्कड़ नाटक और जादूगर टीमों के प्रचार कार्यक्रमों इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने के बाद शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में इनके कार्यक्रम कराए जाएंगे।
इस टीम में शामिल कार्यकर्ता अलग-अलग इलाकों में जाकर मतदाताओं को आकर्षक एवं रोचक तरीके से बताएंगे कि ‘सपा और बसपा की सरकारों ने पिछले डेढ़ दशक में सूबे को बर्बाद किया है।’ कठपुतली, नुक्कड़ नाटक और जादूगर की टीमें हर रोज 10 से 15 स्थानों पर कार्यक्रम पेश करेंगी।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि अगले तीन दिनों में इस तरह की टीमें विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच जाएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close