Uncategorized

नए साल पर स्वर्ण मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका

big_308236_1391575981

अमृतसर | नये साल के पहले दिन को मत्था टेकने के लिए यहां स्वर्ण मंदिर के रूप में मशहूर ‘हरमंदिर साहिब’ में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शनिवार शाम से ही शुरू हो गया था और मध्यरात्रि तक मंदिर परिसर खचाखच भर गया था। नए साल के पहले दिन सुबह से ही सिखों के पवित्रतम मंदिर ‘हरमंदिर साहब’ में मत्था टेकने के लिए हजारों श्रद्धालु कतार में खड़े देखे गए।
हर साल नववर्ष के प्रथम दिन मंदिर में मत्था टेकने वाले स्थानीय निवासी हरविंदर सिंह ने आईएएनएस से कहा, “पूरे मंदिर परिसर लोगों से भरे हुए थे। चारों तरफ एक अनोखा माहौल था। हाल के वर्षो में यहां जुटी श्रद्धालुओं की सबसे बड़ी भीड़ में यह एक थी।” हाल में मंदिर परिसर के बाहरी इलाके का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण किया गया था और स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने वालों को इन्हें देखने का भी मौका मिला।
एक अन्य महिला श्रद्धालु सिमरत कौर ने कहा, “नए पार्किं ग स्थल वाहनों से खचाखच भरे थे। हमें कुछ दूरी पर हमारी कार खड़ी करनी पड़ी और मंदिर में प्रवेश करने के लिए पैदल चलना पड़ा। यहां भी, यह लोगों से भरा हुआ था।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close