देहरादून के हजारों ग्रामीण अब आरओ का पानी पिएंगे। ग्रामीणों को शुद्ध पीने का पानी मिले इसके लिए सेवला खुर्द, भानियावाला और ऋषिकेश पंचायतों में तीन बड़े आरओ प्लांट स्थापित किए गए हैं।
प्रत्येक प्लांट की क्षमता 2000 लीटर पानी प्रतिदिन की है। एक प्लांट की कीमत तकरीबन 8 लाख रुपये है। पंचायतों ने इसका खर्च अपने संसाधनों से जुटाया है। गुजरात की वोटेक वाटर कंपनी से प्लांट मंगवाए गए थे। रायपुर ब्लाक की सेवला खुर्द पंचायत, डोईवाला ब्लाक की भानियावाला और ऋषिकेश पंचायतों में प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं। प्लांट के जरिये उक्त तीनों पंचायतों के तकरीबन 80 हजार से अधिक ग्रामीणों को प्रतिदिन आरओ का शुद्ध पानी पीने को मिलेगा। प्लांट स्थापित होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
एक रुपया प्रति लीटर देना होगा शुल्क
आरओ का पानी हासिल करने के लिए ग्रामीणों को एक रुपया प्रति लीटर शुल्क देना होगा। प्लांट का पानी सिर्फ संबंधित पंचायत के परिवारों को ही मिलेगा। पंचायत से बाहर के सदस्य से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। जिला पंचायती राज अधिकारी जफर खान की मानें तो प्लांट स्थापित करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री जल्द इस योजना का शुभारंभ करेंगे।