Uncategorized
सेना की जादू की झप्पी से कश्मीर में नफरत का एनकाउंटर
जम्मू। कश्मीर में आतंकियों को धूल चटाने के बाद अब भारतीय सेना नफरत मिटाने के लिए ऑपरेशन चला रही है। बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद दक्षिण कश्मीर में फैली हिंसा को खत्म करने और स्थानीय लोगों का विश्वास पाने के लिए सेना अभियान के तहत लोगों को जादू की झप्पी दे रही है।
घाटी में सेना की जादू की झप्पी का असर भी बखूबी दिखने लगा है। लोग सेना के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। दरअसल, सेना दक्षिण कश्मीर के अंदरूनी हिस्सो में रह रहे लोगों से मिल रही है और उन्हें जादू की झप्पी देकर अपनेपन का एहसास करा रही है।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर में अमन फैलाने का यह अभियान अतिसंवेदनशील इलाके अनंतनाग के इंचार्ज कर्नल धर्मेंद्र यादव के हाथों में है। अनंतनाग जिले में रहने वाले शिक्षक गुलाम मोहिउद्दीन ने बताया कि कर्नल यादव और उनकी टीम क्षेत्र के बच्चों और बुजुर्ग लोगों से रोज मुलाकात कर रही है। सेना के इस कदम से जिले के कई क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था बहाल होने के बाद सबकुछ पहले जैसा हो रहा है। उन्होंने बताया कि कर्नल यादव के कहने पर वे बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिए हैंं। सेना नहीं चाहती कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो।
मुन्नाभाई एमबीबीएस से मिली प्रेरणा
गुडग़ांव के रहने वाले कर्नल यादव बताते हैं कि उन्होंने संजय दत की मुन्नाभाई एमबीबीएस देखी थी। यह फिल्म लोगों ने खूब पसंद की थी। फिल्म को ध्यान में रखते हुए ही कर्नल यादव ने जादू की झप्पी का फारमूला यहां अपनाया। बताते चलें कि कर्नल धर्मेंद्र यादव बुरहान वानी और उसके दो सहयोगियों के एनकाउंटर में शामिल युवा सेना के अधिकारियों की टीम का हिस्सा थेे। बुरहान वानी के एनकाउंटर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जानकारी साझा नहीं की।