जीवनशैलीतकनीकी

अब फोन नहीं होगा हैक

mobile-phone-1459654617आजकल हर कोई अपना हर काम स्मार्टफोन पर ही करता है. ऐसे में उसके कई पर्सनल डेटा और बैंक संबंधी जानकारियां भी फोन में ही मौजूद रहती हैं. कई बार लोगों का डेटा चोरी हो जाता है और वो बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाएं रखना चाहते हैं और उसे हैकिंग से बचाना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप किसी पर भी भरोसा न करें. आपके सामने अगर कोई जानकारी आती है जो कि आपसे आपका निजी डेटा मांगती है तो उसे नकारने में कोताही न बरतें. कभी भी अपनी किसी भी डिवाइस में पासवर्ड को सेव न रखें. यह आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है.अपनी सभी एप्प को लॉक रखें, खासकर उनको, जिन पर आपकी ‍व्यक्तिगत बातचीत होती हो. अपने निजी डेटा या तसवीरों को समय-समय पर वाइप करते रहें या उन्हें किसी पीडी में सेव करते रहें.पब्लिक वाइ-फाइ का इस्तेमाल न करें. इससे आपकी गुप्त जानकारी लीक हो सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close