जीवनशैली

टेंशन कम करने के लिए यहाँ होता है ये काम…

pic(1)_57cfa8ca56739वैसे तो ऐसा आपने पहली बार सूना होगा की कोई टेंसन काम करने के लिए सेक्स गेम खेलने लग जाए। लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे है शायद ही आप जानते हो। दरअसल विएना के बाहरी इलाकों में यूरोप का सबसे बड़ा वेश्यालय तैयार किया गया है जहां एक दिन में 1000 से ज्यादा लोगों को सर्विस दी जाएंगी। यहां मौजूद 150 सेक्स वर्कर्स हर दिन 1000 लोगों को अटेंड करेंगी। इस वेश्यालय को बनाने का आइडिया एक लोकल बिज़नस का है, जिसे बनाने में करीब 15 मिलियन पाउंड खर्च हुए हैं। इस वेश्यालय में रेस्त्रां, पार्लर, जिम, सनबेड और हेयरड्रेसर्स भी होंगे। साथ ही होंगे सेक्स शो फेस्टिवल, ऑर्गीज़ और स्विंगर पार्टीज़ इत्यादि।

2. क्या आप जानते है की इलेक्शन की रात की टेंशन को कम करने के लिए अमेरिका के बैलट एक्सपर्ट्स ने 13 इलेक्शन सेक्स गेम्स तैयार किए है, ताकि रिज़ल्ट की चिंता को कम करने में मदद मिले। इस गेम में जैसे-जैसे आपका पसंदीदा कैंडिडेट जीतता जाएगा, वैसे-वैसे आपके साथी को अपना एक-एक कपड़ा उतारना होगा। और अगर आपका कैंडिडेट हारे तो कपड़े उतारने का यह खेल आपको करना होगा।

3. इसके अलावा पॉप सिंगर रिहाना ने अपने ट्विटर फ़ैन्स को एक सौगात दी है। रिहाना ने अपने और केट मॉस के साथ अपने टॉपलेस शूट के फोटोग्राफ्स अपलोड किए हैं। इन तस्वीरों में रिहाना और केट दोनों सेमीन्यूड दिखाई दी हैं। इसके बाद उन्होंने अपने और भी कई रॉन्ची फोटोज़ अपने फ़ैन्स के साथ शेयर किए है।

4. सिलेब्रिटी जेनी मेकार्थी ने भी अपना एक खुलासा किया है कि एक बार वो इतनी ज्यादा उत्तेजित हो गईं कि उन्होंने पेड़ के साथ सेक्स करने की कोशिश की। अपनी किताब बैड हैबिट्सः कनफेशन्स ऑफ अ रिकवरिंग कैथलिक में जेनी ने बताया कि अपनी दोस्तों के साथ एक बीच पार्टी के दौरान उन्होंने इतना नशा कर लिया कि पेड़ के साथ ही सेक्स की कोशिश करने लगीं। किताब में उन्होंने अपने लेज़बियन अफेयर्स के बारे में भी खुलासा किया है।

5. एक बार अपने डर का सामना अनूठे अंदाज़ में करने के लिए वॉशिंगटन की 7 औरतों ने फ़ैसला किया है कि वह सिर्फ़ लॉन्जरी और पैराशूट पहनकर एयर प्लेन से कूदेंगी। यह जम्प एस्मे एंड ईव के बी बोल्ड-टेक द लीप इनिशिएटिव का एक हिस्सा है, जिसमें महिलाओं को अपने डर का सामना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close