उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य
विदेशों से यात्रा करके यूपी में आने वाले लोगों का होगा RT-PCR टेस्ट
यूपी के ACS, सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है फिर भी सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ से बचकर रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।
विदेशों से यात्रा करके आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित हुआ है। 09 दिसंबर के बाद जो लोग इंग्लैंड या आस-पास के यूरोपीय देशों से आए हैं, उन सभी लोगों का RT-PCR के माध्यम से कोविड टेस्ट कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश में ये बात कही गई है कि जो लोग अभी हाल में यूनाइटेड किंगडम से लौटकर आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वह अपनी जांच अवश्य करा लें। होम क्वारंटाइन में रहते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें।
उत्तर प्रदेश के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जो लोग अन्य यूरोपीय देशों से आएं हैं, अगर उनको कोरोना वायरस का कोई लक्षण महसूस हो रहा है, तो वह लोग भी अपनी कोविड की जांच अवश्य करा लें।
” जो लोग 09 दिसंबर के बाद यूनाइटेड किंगडम से लौटे हैं, उनके लिए कोविड जांच कराना अनिवार्य है। सावधान रहकर, सतर्क रहकर, एक-दूसरे की मदद करके हम अपने प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त रख सकते हैं।” ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आगे कहा।