कोरोना के खिलाफ प्रदेश सरकार मजबूती से खड़ी : सीएम योगी
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 300 बेड कोविड-19 अस्पताल, गेस्ट हाउस, बायोसेफ्टी लैब लेवल-3 व 100 बेड पीजी हॉस्टल का लोकार्पण किया है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा रही है। जिस तरह इंसेफेलाइटिस के खिलाफ 95 फीसद मौतों को नियंत्रित करने में सफलता मिली। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर प्रदेश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से खड़ा है।
रिया चक्रवर्ती के साथ मीडिया की धक्का-मुक्की पर भड़का बॉलीवुड
” गोरखपुर-बस्ती मंडल के मरीजों के लिए केवल 200 बेड का लेवल थ्री अस्पताल था, इसमें 30 बेड का आईसीयू था। अब बढ़ाकर 70 बेड का आईसीयू और 130 बेड का आइसोलेशन वार्ड कर दिया गया है।
इसके अलावा 300 बेड का एक अलग लेवल थ्री अस्पताल बनाया गया है। इसमें 100 बेड आईसीयू और 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड है।” सीएम योगी ने आगे कहा।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज है जहां बायोसेफ्टी लैब लेवल- 3 की शुरुआत हुई है। कोरोना आने के समय प्रदेश में कोरोना जांच के लिए एक भी लैब नहीं थी।
#Uttarpadesh #cmyogi #covid19 #corona #BRDMedicalcollege