स्वास्थ्यMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
क्या अब मच्छर भी फैला रहे कोरोना वायरस ? जानिए
चीन के वुहान से शुरू होकर पूरे विश्व में फैल चुका कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया है, अब तक इस खतरनाक वायरस के 2 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना वायरस पर पिछले कई से शोध चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी तमाम भ्रामक बातें कोरोना को लेकर कहीं जा रही हैं। जिसमें मच्छरों से भी कोरोना वायरस फैलने की बात कही गयी हैं, लेकिन वैज्ञानिकों इस बात को नकार रहे हैं।
पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन : BJP देशभर में लोगों को बांटेगी ये खास चीज़
मच्छरों से कोरोना वायरस फैलने की बात को WHO ने भी नकार दी है। संस्था का कहना है कि लोग निश्चिंत रहे मच्छरों से कोरोना बीमारी नहीं फैलती है।
#corona #covid19 #factcheck #mosquitoscanspreadcorona #who