BREAKING : पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला, IED ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है। सीआरपीएफ के काफिले को IED ब्लास्ट की मदद से उड़ा देने का तरीका आतंकियों ने खोज निकाला था।
ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग भी की, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। इस हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
One CRPF jawan injured in IED attack by terrorists in Gangoo area of Pulwama, Jammu and Kashmir; area cordoned off, search operation underway. pic.twitter.com/Swyr2OysJb
— ANI (@ANI) July 5, 2020
आतंकियों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर सुरक्षाबल के जवानों पर हमला किया, आतंकियों ने पहले IED ब्लास्ट किया, जिससे सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाया गया और फिर बाद में फायरिंग शुरू कर दी गई। सुबह करीब 7.40 बजे आतंकियों ने सीआरपीएफ दल को निशाना बनाने की कोशिश आतंकियों ने की थी। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 182 बटालियन का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया था।
#Pulwama #kashmir #IEDblast #indianarmy #CRPF