कोरोना वायरस का नया रूप आया सामने, इन डॉक्टरों की इलाज के बाद हुई ये हालत
कोरोना वायरस ने अभी तक पूरे विश्व को अपने अंदर समा लिया है। हर रोज इसके पूरे देश से सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। यही नहीं रोज इसके अलग-अलग लक्षण भी सभी लोगों को चौंका रहे हैं। इस वायरस को रोकने का इलाज भी ढूंढना और मुश्किल होता जा रहा है। चीन से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के 2 डॉक्टरों के त्वचा का रंग काला पड़ने लगा।
रिपोर्ट की मानें तो चीन के दो डॉक्टर 42 वर्षीय डॉक्टर यी फॉन और डॉ हू विफेंग वुहान के सेंट्रल हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज के दौरान कोरोना की चपेट में आए थे। डॉक्टरों ने बताया कि लिवर के डैमज होने के बाद हार्मोन असंतुलन के कारण इन दोनों के त्वचा का रंग काला पड़ गया। डॉक्टर यी को करीब 39 दिनों तक लाइफ सपोर्ट मशीन पर रखा गया जिसके बाद उन्हें बचाया जा सका।
वहीं, डॉक्टर विफेंग को भी लंबे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन वे बेहद कमजोर हो गए हैं। दोनों के शरीर का रंग पूरी तरह से बदल गया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो वहां के डॉक्टरों को इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका लगाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के दौरान उनकी रक्षा की जा सके।
https://liveuttarakhand.com/169565/this-bollywood-actress-shared-a-photo-in-a-magenta-bikini-and-wrote-india-see-photos/