हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के बाद अब ये दवा कोरोना के मरीजों को कर रही है ठीक
कोरोना वायरस पूरे विश्व में कोहराम मचा रहा है दुनिया के सारे वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए हैं पर अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। कुछ दिनों पहले हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा से मरीजों के इलाज में मदद मिलने के बाद अब एक और दवा ने कोरोना के मरीजों को ठीक करने में अहम भूमिका निभाई है।
अभी तक कोई सटीक दवा नहीं
कोरोना वायरस की अभी तक कोई सटीक दवा नहीं बन सकी है। फिलहाल मरीजों के लक्षण के आधार पर उनका इलाज किया जा रहा है। रेमडेसिवीर दवा से मरीज में दिख रहे सुधार के बाद डॉक्टर को उम्मीद की किरण नजर आयी है।
दवा की डिमांड भी काफी बढ़ी
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो मेडिसिन के शोधकर्ताओं के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों में रेमडेसिवीर दवा से सुधार देखने को मिला है। शुरूआती सफलता के बाद अब इस दवा की डिमांड भी काफी बढ़ गई है।
इबोला के उपचार में किया गया था रेमडेसिवीर दवा का इस्तेमाल
रेमडेसिवीर दवा का इस्तेमाल इबोला के उपचार में किया गया था। अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Gilead Sciences की तरफ से रेमडेसिवीर दवा का क्लीनिकल परीक्षण किया जा रहा है और इसे प्रायोगिक दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा।
लॉकडाउन में सनी लियोन ने डायपर के साथ किया कुछ ऐसा, सुनकर हंस पड़ेंगे आप