बुजुर्गों को न हो कोरोना का संक्रमण इसके लिए बस करना होगा ये काम –
जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि कोरोना वायरस का असर बुजुर्गों पर ज्यादा जल्दी पड़ रहा है। अभी तक जिन लोगों की भी मौत हुई है उनमें से अधिकतर लोग 55 वर्ष के ऊपर हैं। ऐसे में बुजुर्गों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जब तक इसका असर खत्म नहीं जाता तब तक घर में रहने को कहा है।
यूरोपीयन यूनियन की प्रमुख उर्सुला वॉल देर लेयेन की माने तो बिना वैक्सीन के कोरोना से बड़े-बुजुर्गों को सुरक्षित रखना है, तो दूरी ही बेहतर उपचार है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि यह कठिन है, आइसोलेशन भार लगता है, लेकिन सवाल जिंदगी और मौत का है। हमें ऐसी स्थिति में अनुशासन के साथ शांत रहना होगा। घर के बीमार बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखना होगा।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वैक्सीन साल के अंत तक बन जाएगी और यह वैक्सीन यूरोपीयन लैबोरेटरी जल्द ही काम शुरू कर देगी।
कनिका कपूर के बाद इस एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस से जीती जंग, शेयर की PHOTO