सावधान ! शुरुआती दिनों में कुछ इस तरह रहते कोरोना के लक्षण और दिक्कतें
जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर आग की तरह फैल चुका है। इस वायरस की वजह से अभी तक सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इस वायरस का शुरुआती 9 दिन में हमारी बॉडी पर असर कैसा पड़ता है। आइए जानते हैं :
शुरुआती 3 दिनों में :
1- शुरुआती में इस वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी और फ्लू के समान रहेंगे।
2- संक्रमित को बुखार जैसा लगेगा।
3- संक्रमित को या तो हल्का सा गले में दर्द होगा या तो खींच- खींच बढ़ती हुई उत्पन्न होगी।
4- सबसे कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोग दस्त या उल्टी का अनुभव कर सकते हैं।
5- शुरुआती दिनों में रोगियों को खाने पीने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
चौथे दिन :
1- संक्रमित व्यक्ति के गले में दर्द बढ़ जाएगा।
2- इस दर्द की वजह से मरीजों की आवाज भारी हो जाती है।
3-शरीर का तापमान लगभग 36.5 सेंटीग्रेड या 97.7 फॉरेनहाइट होता है।
4-संक्रमित मरीज को खाने पीने में थोड़ी दिक्कत होती है।
5-हल्का सा बुखार या हल्का सा दस्त जैसा अनुभव होता है।
पांचवे दिन के लक्षण :
1- पांचवे दिन हालत थोड़ी बिगड़ने लगती है, जैसे गले में थोड़ा दर्द बढ़ने लगता है।
2-रोगी को खाने पीने में दिक्कत होने लगती है।
3-आवाज में गड़बड़ी बढ़ जाती हैं।
4-मूवमेंट या किसी भी शरीर के भाग को हिलाने के लिए दर्द उत्पन्न होता है।
5- संक्रमित को पूरे शरीर में दर्द होता है साथ ही साथ कमजोरी भी आती है।
छठवें दिन के लक्षण :
1- बुखार उतना ही रहता है जितना दूसरे दिन होता है।
2- गले में दर्द के साथ सूखी खांसी भी होती है।
3- मरीजों को खाने में या निकलने में या बात करने में दर्द होता है और दिक्कत होती है।
4-संक्रमित व्यक्ति बहुत ही थका हुआ महसूस होता है।
5- जोड़ों के दर्द के बाद उंगलियों में इसका दर्द शुरू होता है।
6- संक्रमित को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।
सातवें दिन के लक्षण:
1- बुखार की तीव्रता 38 डिग्री सेंटीग्रेड या 100.4 फॉरेनहाइट बढ़ जाती है।
2- रोगी को बलगम के साथ अधिकतर खांसी होती है
3- बदन दर्द , सिर दर्द , दस्त और खासी बढ़ जाती है।
आठवें दिन के लक्षण :
1- आठवें दिन छाती बहुत भारी हो जाती है।
2- सांस लेने में कठिनाई होती है।
3-बदन दर्द सर दर्द और खांसी बढ़ जाती है।
4- शरीर का तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर हो जाता है।
नौवें दिन के लक्षण:
1- 9 दिन सभी लक्षण खराब होने लगते हैं।
2- नौवें दिन तक स्थिति की आपको जाती है कि आपको डॉक्टर को दिखाना ही पड़ता है।
कोरोना : 15 सेकंड में वायरस मुक्त बनाएगा ये उपकरण, IIT BHU ने किया डिजाइन