नोबेल विजेता ने की भविष्यवाणी, हो चुका कोरोना से बुरा अब और नहीं…
नोबेल पुरस्कार विजेता माइकेल लेविट ने दिया ऐसा बयान जो इस मुश्किल समय में आपको राहत देगा। कोरोना के संक्रमण के बारे में उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का विश्व में सबसे बुरा दौर पहले ही खत्म हो चुका है। कोरोना वायरस से जितना बुरा होना था, वो हो चुका है।
भविष्यवाणी सही साबित हुई
लेविट ने चीन में कोरोना से 3250 मौतों और 80,000 मामलों का अनुमान लगाया था, जो अभी तक सटीक निकला है। मंगलवार तक चीन में 3277 मौतें और 81171 मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना वायरस से उबरने को लेकर उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई है।
कोरोना के नए मामलों में गिरावट
वहीं फरवरी में लेविट ने लिखा था कि हर दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे ये साबित होता है कि अगले सप्ताह में कोरोना वायरस से होने वाली मौत की दर घटने लगेगी। लेविट पूरी दुनिया में भी चीन की तरह हालात में सुधार होने का अनुमान लगा रहै हैं। अगर उनका अनुमान सही है, तो यह दुनिया के लिए सुकून देने वाला है।
लॉकडाउन से न हों परेशान, निर्मला सीताराम ने किये कई बड़े ऐलान