कोरोना वायरस को लेकर भारत के लिए अच्छी खबर, पर रहना होगा अलर्ट
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरे विश्व के लिए घातक बन चुका है। इस वायरस के कारण अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग मौत की नींद सो चुके हैं।
लिए गए कड़े फैसले
इटली में तो हालात काबू से बाहर हो गए हैं। भारत में भी इस वायरस ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए थे जिसके बाद मोदी सरकार और राज्य सरकारों ने इसे रोकने के लिए कड़े फैसले लिए।
ताजा रिपोर्ट्स
तेजी से तीसरे स्टेज की ओर बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर एक राहत की खबर आई है। ताजा रिपोर्ट्स के हिसाब से दिल्ली में 40 घंटों में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है।
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी आई है।
हमें अलर्ट रहना होगा
ये अच्छी खबर है, लेकिन हमें अभी खुश नहीं होना चाहिए। लड़ाई अभी लंबी है. मरीजों की संख्या में कभी इजाफा हो सकता है। हमें अलर्ट रहना होगा। पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस का कोई भी नया मरीज नहीं आया है।
पिला दिया डिटॉल जिससे ना हो कोरोना का संक्रमण, मौके पर 59 की मौत