कोरोना को लेकर हुआ एक सनसनीखेज खुलासा! जानकर दंग रह जाएंगे
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा रखा है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 3300 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्मी बढ़ने के बाद कोरोना धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। इस बीच सार्स जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज ढूंढने वाले डॉक्टर ने कोरोना को लेकर बुरी खबर दी है।
डॉक्टर ने दावा किया है कि इस साल के अंत तक यह वायरस मारा नहीं जा सकेगा। सार्स भी कोरोना की तरह ही एक वायरस था। हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर यूएन क्वॉक यंग ने कहा है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस खत्म नहीं होगा।
क्योंकि अब यह पूरी दुनिया में फैल चुका है। प्रोफेसर यूएन क्वॉक यंग ने ही 2003 में पूरी दुनिया में फैली सार्स महामारी का इलाज खोजा था। इस समय वे कोरोना वायरस के इलाज को खोजने में लगे हुए हैं।
प्रो. यंग ने बताया चीन की मीडिया को एक इंटरव्यू में बताया कि अब यह वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है। यानी यह खुद को लगातार बदल रहा है। हमारे पास इसके सबूत भी नहीं हैं। इसका कोई इलाज भी नहीं है. अभी रिसर्च हो रही है। पर नतीजा कुछ भी नहीं आया है।
प्रो. यूएन क्वॉक यंग ने कहा कि स्थिति गर्मियों में थोड़ी सुधर सकती है लेकिन यह वायरस अब धरती पर से खत्म नहीं होगा। यह इस साल के अंत दुनिया भर के लोगों को डराता रहेगा। क्योंकि यह कमजोर होता है लेकिन फिर जैसे ही स्थितियां इसके अनुकूल होती हैं यह फिर तेज हो जाता है।