Jammu and Kashmir से हटाया गया आर्टिकल 370, राष्ट्रपति सहमत
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सोमवार को Jammu and Kashmir से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश कर दिया साथ ही अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है।
अमित शाह के इस ऐलान के बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
HM Amit Shah in Rajya Sabha: Under the umbrella of Article 370 three families looted J&K for yrs. Leader of Opposition (GN Azad) said Article 370 connected J&K to India, it's not true. Maharaja Hari Singh signed J&K Instrument of Accession on 27 Oct 1947, Article 370 came in 1954 pic.twitter.com/qCkP1bdivv
— ANI (@ANI) August 5, 2019
राष्ट्रपति की इस मंजूरी के बाद Jammu and Kashmir अब पूर्ण राज्य नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेश बन गया है साथ लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है।
पीडीपी सांसद इस घोषणा के बाद ही कपड़े फाड़कर बैठ गए और हंगामा करने लगे। यही नहीं कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके के सांसद भी सरकार की इस घोषणा पर खूब हंगामा कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि बीजेपी ने संविधान की हत्या की है।