Common Wealth Games ने भारत को दिया बड़ा झटका, स्वर्ण पदक जीतने वाले खेल को हटाया
भारत हर बार कॉमन वेल्थ गेम्स निशानेबाजी में कोई न कोई पदक जरूर जीत कर देश को गौरवान्वित को कराता रहता है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने शूटिंग में कई पदक जीते थे। जिनमें 7 स्वर्ण समेत 16 पदक जीते थे। लेकिन इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में निशानेबाजी को हटाने का फैसला किया है।
दरअसल, सीजीएफ ने यह फैसला लेने के साथ ही एक और फैसला लिया है कि 2022 में बर्मिंघम में होने वाले खेलों में महिला क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को शामिल करने को मंजूरी दी है। इस फैसले का स्वागत करते हुए आईसीसी और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हामी भरी है।
हलांकि आईसीसी ने अभी कहा है, ‘सीजीएफ सदस्यों द्वारा अभी इस पर मंजूरी दी जानी बाकी है। इसे फैसले के लिए ईसीबी और आईसीसी के प्रयास शामिल है, जिन्होंने महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेल कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए काफी मेहनत की।’ साथ ही आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘हम महिला क्रिकेट को बर्मिंगम खेल 2022 में शामिल करने की पेशकश का स्वागत करते हैं। मैं सीजीएफ और बर्मिंगम 2022 में सभी को धन्यवाद देता हूं।’