नवरात्रि के पावन पर्व में जानें किन चीज़ों को घर लाने से होगी धन की बारिश
नवरात्रि का पर्व पूरे देश में ज़ोर शोर से मनाया जा रहा है।हर तरफ भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है। मां के प्रसन्न करने के लिेए नवरात्रि से बेहतर कोई और समय हो नही सकता क्योकि नवरात्रों में मां दुर्गा स्वर्गलोक से उतरकर पृथ्वी लोक पर उतर आतीं हैं। इसीलिए भक्त अपने मन की मुराद पूरी करने के लिेए मां को प्रसन्न करते है। इन दिनों अगर कोई मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा कर ले तो मां की कृपा उस पर जल्दी हो जाती है। नवरात्रों में घर से दरिद्रता , दुर्भाग्य ,गरीबी को दूर करना चाहते है तो इन चीज़ों को घर में ज़रूर लाना चाहिए जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।मोर पंख—
नवरात्रों में घर में मोर पंख लाए यह मोर पंख बच्चों के कमरे में रख दें नवरात्रि के दिनो में लाया मोर पंख बच्चों के बुध्दि के विकास को बढ़ाता है। बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है।मां लक्ष्मी की तस्वीर—
वैसे तो हम सभी के घरों में मां लक्ष्मी की तस्वीर होती है, लेकिन अगर नवरात्रि के दिनों में मां लक्ष्मी की तस्वीर लाएं तो मां का आशीर्वाद मिलता है, याद रहे कि मां लक्ष्मी की तस्वीर कमल पर विराजमान हो और साथ ही उनके हाथों से धन की वर्षा हो रही हो।
ऐसी तस्वीर घर में बरकत लाती है और धन की कमी नही रहती।सोने चांदी के सिक्के —
नवरात्रि मेें सोने चांदी के सिक्कों का बहुत महत्व होता है और इन्हे इन दिनों घर में लाना शुभ माना जाता है। नवरात्रि में सोने चांदी के सिक्के घर लाएं और इन पर कुमकुम लगाकर मां दुर्गा के पास स्थापित कर दें। फिर नवरात्रि के बाद उन्हे तिजोरी में रख दें ।ऐसा करने से घर की खुशियां बढ़ेंगी।कमल का फूल —
नवरात्रों में कमल का फूल घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है ,कमल का फूल मां को अति प्रिय है इन दिनों कमल का फूल घर लाने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।मौली—-
हिन्दुओं में मौली का बहुत महत्व होता है मौली को बहुत पवित्र माना गया है। नवरात्रि में मौली को घर लाने से घर में कोई मुसीबत नही
आती और इतना ही नही मौली एक सुरक्षा कवच के रूप में भी काम आती है।