बुरे समय को अच्छे समय में बदल देंगें नवरात्रि के दिनों में किए गए मंत्र–
ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा स्वर्गलोक से आकर पृथ्वी लोक में निवास करती हैं।इस दौरान वह अपने भक्तों पर कृपा ,आशीर्वाद बरसातीं हैं। नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है। मां के कई सिध्द मंत्र भी है, उन मंत्रो का जाप से हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तो आइए आज मां दुर्गा के उन मंत्रों के जाप का वर्णन करते है जिनको जपने से जीवन से दुर्भाग्य मिट जाता है।1 अगर आप धन प्राप्ति के साथ सुख भी पाना चाहते है तो नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करें —
सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुताविन्ता:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय ।
2 बुरा समय पीछा नही छोड़ रहा हो और संकटों ने घेर रखा हो तो , मां देवी के इस मंत्र का जाप करें—
शरणागतदीनार्रतपरित्राणपरायणे । सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणी नमोस्तुते।।3 स्वास्थ्य धन के साथ ऐश्वर्य पाना चाहते है तो मां दुर्गा के इस मंत्र का जाप करें —-
ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य- आरोग्य संपदा। शत्रु हानि परो मोक्ष: स्तुयते सान किं जने।।4 मृत्यु के भय को दूर करने के लिए एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए—
सर्वस्य बुध्दि रूपेण जनस्य हृदि संस्थते ।स्वर्गापवगर्दे देवी नारायणी नमोस्तुते ते।।5 सुयोग्य जीवनसाथी पाने के लिए—
पत्नीं मनोरमा देहिं नोवृतानुसारिणीं ।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोध्दवाम्।
रिपोर्ट-श्वेता त्रिपाठी