हुआ बड़ा खुलासा, PM मोदी 11 दिसंबर…लेंगे राम मंदिर पर फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर के बाद अयोध्या में राम मंदिर मामले पर फैसला लेंगे। ऐसा कहना है अयोध्या में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा में शामिल होने आए एक धार्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य का। उन्होंने कहा था कि उनसे एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है।
स्वामी रामभद्राचार्य ने उस मंत्री का नाम नहीं बताया है। उन्होंने कहा “मुझे आशा है राम मंदिर निर्माण के लिए एक कानून आएगा। सरकार हमारी भावनाओं का आदर करेगी, साथ ही उन्होंने मुझसे धैर्य रखने को कहा। स्वामी ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि संसद में मंदिर निर्माण को लेकर कानून लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने पीएम मोदी से जल्दी मंदिर बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि, ‘मोदी जी चाहिए कि जनभावनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाय।’