Main Slideराष्ट्रीय
PHOTOS : भारत की वो Iron Lady, जिसने लिखा नए भारत का इतिहास
भारत की आयरन लेडी कही जाने वाली इंदिरा गांधी का आज 101वां जन्मदिन है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले लिए, जिसने देश में कई गजब के बदलाव किए।
इंदिरा गांधी के कार्यकाल में कुछ ऐतिहासिक फैसले हुए, इन फैसलों की मदद से दुनिया ने जानी थी भारत की ताकत।
– वर्ष 19 जुलाई, 1969 को बैंकों के राष्ट्रीयकरण का अध्यादेश लाया गया
– वर्ष 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और एक नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ
– वर्ष 1974 में परमाणु परीक्षण करके भारत ने दुनिया को हैरत में डाला
– वर्ष 1984 में ऑपरेशन मेघदूत में सियाचिन पर भारत का कब्जा
उनके जन्मदिन पर आइए देखते हैं उनकी कुछ यादगार तस्वीरें –