SURVEY : भारत में 78.1 फीसदी इंटरनेट यूज़र YOUTUBE के दीवाने
भारतीयों को यूट्यूब जैसे मुफ्त कंटेट को देखना नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसी पेड सेवाओं से ज्यादा पसंद है। यह एक सर्वे की मदद से जाना गया है।
बोस्टन की कंपनी जाना का दावा है कि उभरते बाजारों में वह सबसे बड़ी मुफ्त इंटरनेट प्रदाता है। यह कंपनी एमसेंट ब्राउसर के माध्यम से मुफ्त इंटरनेट प्रदान करती है। जाना के वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज रिपोर्ट, जिसमें 2,000 भारतीय एमसेंट यूजर्स का सर्वेक्षण किया गया।
हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, इस सर्वेक्षण में पाया गया कि करीब 30 फीसदी भारतीय ग्राहक मुफ्त सामग्री को ज्यादा तरजीह दी और उन्होंने थोड़े समय के लिए दिए गए पेड ग्राहकी को कैंसल कर दिया। भारतीयों की पहली पसंद यूट्यूब है, जो मुफ्त है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वेक्षण में शामिल 63.7 फीसदी यूजर्स ने कहा कि वे केवल यूट्यूब, एमएक्स प्लेयर और फॉक्स स्टार इंडिया नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफार्म हॉटस्टार के मुफ्त कंटेट की स्ट्रीम करते हैं, जबकि हॉट स्टार पेड सेवाएं भी मुहैया कराती है, जिसकी लागत 13.87 डॉलर सालाना है।
सर्वेक्षण में बताया गया है कि भारत में 78.1 फीसदी यूजर्स यूट्यूब देखते हैं, जिसके बाद एमएक्स प्लेयर 57.5 फीसदी यूजर्स और हॉटस्टार की मुफ्त सामग्री 38.7 फीसदी यूजर्स देखते हैं।
( इनपुट – IANS / एडिट – लाइव उत्तराखंड डेस्क )