देव भूमि उत्तराखंड में बनाया ‘तितली’ ने डर, पुलिस प्रशासन सख्त
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान तितली को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया है
चक्रवाती तूफान तितली ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। चक्रवाती तूफान ने 18 घंटों में अति भंयकर रूप धारण कर लिया है। तूफान के प्रभाव से एक तरफ जहां 140 से 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो रही है।
ओडिशा में आए इक चक्रवाती तूफान तितली का कहर अब उत्तारखंड में भी देखने को मिल सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क हो गया है।
उत्तराखंड में तूफान के लेकर प्रशासन सख्त-
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और चम्पावत में भी मंगलवार को तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गयी थी। वहीं एडीजी अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने भी इस सम्बन्ध में नदी तटों, घटों व झरनों के किनारे स्नान व फोटो खींचने वाले स्थानों पर प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने तथा चार-धाम में आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को इस सम्बन्ध में समय से सूचित करने के आदेश दिए हैं।