Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य
UTTARAKHAND : हरिद्वार और देहरादून में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
उत्तराखंड के अस्पतालों में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में डेंगू के मामले बढ़ कर 35 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक हरिद्वार व देहरादून में देखने को मिला है। देहरादून व हरिद्वार में सबसे अधिक 11-11 मरीजों में डेंगू के मामले सामने आए हैं।
मौसम बदलने के बाद अस्पताओं में डेंगू व तेज़ बुखार के मरीज़ों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक डेंगू के लक्षणों वाले कुल 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में डेंगू से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में सरकारी व निजी स्कूलों में डेंगू से बचाव संबंधित एडवाइजरी भी जारी की थी।