स्वास्थ्यMain Slideजीवनशैली
सावधान : कमजोर मांसपेशियां दे सकती समय से पहले मौत को बुलावा
कमजोर मांसपेशियों वाले व्यक्ति आमतौर पर ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रहते और उनके 50 फीसदी पहले मरने का अंदेशा रहता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, मांसपेशी की मजबूती, उसके द्रव्यमान (मास) की तुलना में समग्र स्वास्थ्य की भविष्याणी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इसके अलावा हाथ की पकड़ की मजबूती का संबंध गतिशीलता की सीमा के विपरीत है।
मायावती ने जनता को कांग्रेस की ड्रामेबाजियों से सतर्क रहने की दी सलाह
हालांकि, साधारण व किफायती परीक्षण होने के बावजूद हाथ की पकड़ की मजबूती की जांच वर्तमान में ज्यादातर नियमित शारीरिक जांच का हिस्सा नहीं है।
मांसपेशी की मजबूती को जीवन भर बनाए रखना और खासकर जीवन के बाद वाले समय में लंबे जीवन व उम्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
#Health #Healthcare #musclehealth #dailyhealthtips