लिव शेरीबेर ने फोटोग्राफर पर हमले से किया इनकार
न्यूयार्क, 15 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता लिव शेरीबेर ने एक स्थानीय फोटोग्राफर पर हमला करने के आरोप से इनकार किया है, जब वे अपने शो ‘रे डोनोवन’ की यहां शूटिंग कर रहे थे।
पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अभिनेता ने मंगलवार को नेयाक अदालत में हाजिर हुए।
शेरीबेर ने अदालत से बाहर संवाददाताओं से जून में फोटोग्राफर शेरवुड मार्टिनेली के साथ हुए झगड़े के बारे में बताया, मैंने उसे छुआ भी नहीं, ना ही मैंने उसके कैमरे को छुआ।
मार्टिनेली जो गली के उस पार एक कैमरा के साथ इंतजार कर रहे थे। वे चिल्लाकर बोले, तुमने मुझे हाथ लगाया था।
शेरीबेर ने कैमरामैन की अनदेखी करते हुए कहा, मैंने कभी उसे हाथ नहीं लगाया था। मैं परेशान था, लेकिन बस इतना ही।
मामले की सुनवाई से पहल 50 वर्षीय अभिनेता चारकोल सूट और निटेड नेवी टाई में निश्चिंत नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने वकीलों से थोड़ी बातचीत की।
मार्टिनेली का दावा है कि अभिनेता उनके कैनन 7डी कैमरे को 7 जून को निशाना बनाया, जबकि शेरीबेर का फोटो खींच रहे थे। शेरीबेर उस शो की शुटिंग के लिए वहां गए थे, जिसका प्रसारण भारत में एएक्सएन पर होने वाला है।
न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर तय की है।