स्वास्थ्यMain Slideअन्तर्राष्ट्रीयजीवनशैली

Health Alert : महिलाओं में तेज़ी से बढ़ रहे फेफड़े के कैंसर के मामले

महिलाओं के बीच फेफड़े के कैंसर से मृत्युदर वर्ष 2015 से 2030 के बीच 43 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा 52 देशों के आंकड़ों के विश्लेषण में सामने आया है।

जर्नल कैंसर रिसर्च में प्रकाशित शोध के अनुसार, सबसे ज्यादा फेफड़े के कैंसर की मृत्युदर 2030 में यूरोप और ओशनिया में होगी, जबकि वर्ष 2030 में सबसे कम फेफड़ों के कैंसर की मृत्यु दर अमेरिका और एशिया में अनुमानित है।

Health

स्पेन में इंटरनेशनल डी कैटालुन्या युनिवर्सिटी (यूआईसी बार्सिलोना) में सहायक प्रोफेसर जोस मार्टिनेज-सांचेज ने कहा, हमने वैश्विक स्तर पर स्तन कैंसर की मृत्युदर को कम करने में बड़ी प्रगति की है, लेकिन महिलाओं में फेफड़े के कैंसर की मृत्युदर दुनिया भर में बढ़ रही है।

इस शोध में शोधकर्ताओं ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मृत्यु दर डेटाबेस से महिलाओं के स्तन और फेफड़ों के कैंसर की मृत्युदर का विश्लेषण किया है।

#who #India #womenhealth #lungs

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close