Main Slideजीवनशैलीस्वास्थ्य

VIDEO : गर्भवती महिलाओं में बढ़ रही डायबिटीज़ की समस्या

महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवेरियन बीमारी का होना है डायबिटीज़ बढ़ने का कारण

महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवेरियन बीमारी का होना है डायबिटीज़ बढ़ने का बड़ा कारण बन सकता है। डायबिटीज़ की बीमारी सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों को ही नहीं बल्कि छोटी उम्र की किशोरियों में भी देखने को मिल रहा है।

गर्भवती महिलाओं में बढ़ रही डायबिटीज़ की समस्या के बारे में लखनऊ के कीजीएमयू अस्पताल की डॉ. प्रीती कुमार बताती हैं,” भारत में पिछले कुछ वर्षों से नॉन कम्यूनिकेबल बीमारियां तेज़ी से बढ़ी हैं, डायबिटीज़ उनमें से एक है। गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज़ की परेशानियां ज़्यादा देखने को मिल रही है।”

उन्होंने आगे बताया कि लड़कियों में मोटापा, घरेलू काम, फोन पर खेल खेलना, बाहरी खेल-कूद गतिविधियों में न शामिल होना उनके मासिक धर्म पर भी असर डालता है, इससे महिलाओं व किशोरियों में पॉलीसिस्टिक ओवेरियन बीमारी के होने का खतरा बढ़ जाता है, जो डायबिटीज़ को बढ़ाने का प्रमुख कारण बनता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close