Main Slideजीवनशैलीराष्ट्रीय
बाढ़ के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा
झेलम नदी अनंतनाग जिले के संगम में बाढ़ घोषणा स्तर को पार कर गई
जम्मू एवं कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां, नाले और अन्य जल स्रोत उफान पर हैं, जिसके कारण कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति घोषित कर दी गई है।
बाढ़ के हालात के मद्देनजर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता एमएम शाहनवाज ने कहा,” झेलम नदी अनंतनाग जिले के संगम में शुक्रवार शाम छह बजे 21 फुट के बाढ़ घोषणा स्तर को पार कर गई।”
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण कश्मीर की तराई में रह रहे लोग, विशेषरूप से झेलम और अन्य नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
इस दौरान शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। किसी तीर्थयात्री को या तो उत्तर कश्मीर में बालटाल शिविर या दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर से आगे नहीं जाने के लिए कहा गया है।