लखनऊ में अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन 2018 का पोस्टर लॉन्च
लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर स्थित बौद्ध संस्थान में सोमवार को अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन 2018 का पोस्टर रिलीज किया गया। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की देखरेख में इस सम्मेलन का आयोजन आगामी चार जून को होने जा रहा है।
समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ’एडवोकेट’ ने अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन का पोस्टर लॉन्च किया। इस मौके पर मंच पर उपाध्यक्ष पवन पाल, प्रिया पाल सचिव, आयोजन प्रभारी अरविन्द सक्सेना, संस्कृतिक प्रभारी अनुराग शाह, कार्यक्रम व्यवस्थापक शैलेन्द्र शर्मा, सदस्य कृष्णानन्द राय और रमन आदि मौजूद रहे।
अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन 4 जून को संगीत नाट्य एकेडमी, गोमती नगर, लखनऊ में किया जाएगा। दिन के 12 से रात 8 बजे तक चलने वाले सम्मेलन में पर्यावरण जागरूकता पर आधारित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
चार जून को पूरे दिन चर्चा– परिचर्चा, काव्य गोष्ठी, नाटक मंचन, नृत्य, जादू शो, कठपुतली शो, प्रकृति फैशन शो जैसे रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पर्यावरण का महत्व समझाया जाएगा।
इस मौके पर लोगों में निःशुल्क पौधे भी बांटे जाएंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण या विभिन्न क्षेत्रों में समाजहित में अग्रणी भूमिका निभाने वाले या अपना विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों महिलाओं, बच्चों, समाजसेवी संस्थाओं, कम्पनियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
समाज में अहम योगदान देने वाले लोगों को पर्यावरण मित्र, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, मीडिया गौरव सम्मान, प्रगति रत्न सम्मान, यूपी बाल प्रतिभारत्न सम्मान, यूपी महिला रत्न सम्मान, यूपी रत्न सम्मान से सुशोभित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ’एडवोकेट’ ने उपस्थित लोगों और पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से जनहित के इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा की। इस मौके पर मधुलिका, अजय, शुप्रिया, आकाश, मैगी, विशाल, सम्पूर्ण शुक्ला, आरजे राहुल, सरिता व अन्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।