पीएम मोदी की फोटो संग ‘लाइ लामा’ लिखा पोस्टर मिला, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
lai-lama, PM-modi, delhi-police, Poster
पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘द लाइ लामा’ लिखा पोस्टर चिपकाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर मार्ग के जे-ब्लॉक इलाके में दीवार पर यह पोस्टर चिपका दिखा था। पुलिस ने बताया कि पोस्टर को मौके से हटाया गया है और शुक्रवार शाम दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम (दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेशमेंट ऑफ प्रोपर्टी, डीपीडीपी) कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना के सामने आने के बाद कड़ा ऐतराज जताया है और दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत भी की। पुलिस ने फौरन इन पोस्टरों को हटवा लिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जाएगी। मध्य दिल्ली के पटेल नगर और शंकर रोड इलाके में भी इस तरह के पोस्टर पाये गए हैं। इन्हें भी हटाया गया है।
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टर पर इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इनकी छपाई कहां और किस प्रेस में हुई है। इसलिए सबूतों के अभाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।