Uncategorized

रेलवे भर्ती में होंगी अब IAS-IPS की तरह परीक्षाएं

rail_5741bed53a3c2आईएएस और पीसीएस परीक्षाओं की तरह तर्ज पर अब रेलवे की भर्ती परीक्षा होगी पहले प्री परीक्षा होगी. इसमें पास अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देंगे. बीते दिनों हुई (एनटीपीसी) आरआरबी की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को भी मेंस परीक्षा देनी होगी। 

रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैनों की हुई अहम बैठक में जो की पिछले महीने दिल्ली में हुई उसमे यह सुझावों के आधार पर ही बदलाव का खाका तैयार हुआ| 

इलाहाबाद में एनटीपीसी परीक्षा में एग्जाम पेपर लीक हुआ था. और इलाहाबाद के चार परीक्षा केन्द्रों से एसटीएफ ने छापा मारकर नकल माफिया को पकड़ा और इस दौरान उत्तर प्रदेश और हरियाणा में व्यापक नकल की पुष्टि हुई|

ये बदलाव हो सकते है प्री-परीक्षा में कुल पदों से 10 प्रतिशत ज्यादा अभ्यर्थी चुने जाएंगे. किस शहर में परीक्षा देनी है, इसकी सूचना 21 दिन पहले दी जाएगी. परीक्षा केन्द्र का नाम परीक्षा से दो दिन पहले तक गुप्त रखा जाएगा. यूपीएससी की तर्ज पर पहले प्री परीक्षा, उसके बाद मेंस परीक्षा होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close