चारधाम यात्रा में पॉलीथीन का प्रयोग पड़ सकता है महंगा, सरकार रख रही नज़र
यात्रा के दौरान बढ़ाई जाएंगी यातायात व्यवस्थाएं, दूर होगी लोगों की परेशानी
चारधाम यात्रा करते हुए पॉलीथीन का उपयोग आपके लिए महंगा पड़ सकता है। इस बार चाम धाम की यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार ने पॉलीथिन के प्रयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।
उत्तराखंड में 18 अप्रैल से यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। इसके बाद चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी। चार धाम यात्रा में इस वर्ष पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने यात्रा के दौरान व्यापारियों को पॉलीथीन बेचने और यात्रियों को इसका प्रयोग न करने की बात को ज़ोरों से उठाया है। इसके अलावा इस बार सरकार ने श्रद्धालुओं को वाहनों की कमी से होने वाली दिक्कत से बचाने के लिए भी कई इंतजाम किए हैं।
चार धाम यात्रा के दौरान पॉलीथीन पर बैन लगाए जाने की बात कहते हुए पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा में हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात पाने इस बार पॉलीथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बार यात्रा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार ने बढ़ा रही यातायात व्यवस्था
चार धाम की यात्रा पर आने वाले लोगों के लिए इस वर्ष खास तौर पर देहरादून से 100 बसें चलाई जा रही हैं। इसके साथ-साथ रोडवेज की 100 व केएमओयू हल्द्वानी से भी 50 बसों की व्यवस्था की गई है। यात्रा के दौरान छोटी दूरियों के लिए 12,000 टैक्सी भी मौजूद रहेंगी।