टिहरी की बेटी के सिर सजा मिस इंडिया उत्तराखंड का ताज
फेमिना मिस इंडिया में पेश करेंगी उत्तराखंड की दावेदारी
उत्तराखंड की रहने वाली सुमिता भंडारी को मिस इंडिया उत्तराखंड चुना गया है। अब वो फेमिना मिस इंडिया के लिए उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
सुमिता को बधाई देते हुए उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें ट्विट कर बधाई देते हुए लिखा, ” पहाड़ की बेटी सुुमिता भंडारी को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड 2018 चुने जाने पर हार्दिक बधाई। मिस इंडिया कंपीटीशन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं।”
देहरादून में 24 मार्च को हुए फेमिना मिस इंडिया (नार्थ ज़ोन) के लिए ऑडिशन में उत्तराखंड से सुमिता भंडारी के अलावा अदिति जायसवाल और अनुभा वशिष्ठ का चयन किया गया था। इसके बाद उन्हें नई दिल्ली में आयोजित फेमिना मिस इंडिया नार्थ जोन 2018 के ग्रैंड फिनाले में मिस इंडिया उत्तराखंड का ताज मिला।
सुमिता मूल रूप से टिहरी निवासी हैं, फैशन की दुनिया में नाम कमाने वाली सुमिता ट्रैवलिंग जैसे विषयों पर कई ब्लॉग भी लिख चुकी हैं। सुमिता निफ्ट कोलकाता से पढ़ाई कर चुकी हैं। अब वो फेमिना मिस इंडिया 2018 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।