Main Slide

चीयरलीडर्स की चकाचौंध जिंदगी के पीछे है धुप्‍प अंधेरा, सेक्‍शुअल हैरासमेंट बना नौकरी का हिस्‍सा

आईपीएल मैचों के दौरान लगने वाले चौकों–छक्‍कों पर दर्शकों का उत्‍साह बढ़ाने वाली चीयरलीडर्स टीवी पर बेहद खुशमिजाज दिखती हैं। जश्‍न मनाने का अंदाज देखकर कैमरों के लेंस भी इनकी और मुखाति‍ब हुआ करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी टीमों की जीत को जश्न में बदलने वाली इन युवतियों की असली जिंदगी में  बेहद अंधेरा है। एक जानी-मानी टीम की चीयरलीडर्स ने खुद इस अंधेरे का जिक्र किया है।

काउब्वॉय चीयरलीडर्स की एक सदस्य ने खुलासा किया है कि सेक्‍शुअल हैरासमेंट उनकी नौकरी का हिस्सा बन गया है। इस चीयरलीडर्स ने बताया कि कई बार उन्हें बड़ी मुश्किल और असहज हालात से गुजरना पड़ता है। फैन्स अजीबो-गरीब कॉमेन्ट्स करते हैं। इस चीयरलीडर्स ने बतलाया कि कई बार उनसे कहा जाता है कि क्या आप यहां आ सकती हैं।

कभी कहते हैं कि दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए शरीर के हाव-भाव बदलिए। चीयरलीडर ने बताया कि अक्सर फैन्स की इस तरह की बातों का हम विरोध नहीं कर सकते क्योंकि हमें पता है कि फैन्स हैं तब ही हम यहां हैं। चीयरलीडर्स का कहना है कि यदि हम उनका विरोध करेंगे तो टीम प्रबंधन हमें नौकरी से निकाल देगा।

एक और पूर्व चीयरलीडर ली हॉल्ट ने भी बड़ी बेबाकी से कहा कि जब आप इस तरह के कपड़ों में होते हैं तो कुछ भी हो सकता है। हालांकि टीम के सदस्य तो इसपर कुछ नहीं कहते लेकिन किसी बीयर पीये हुए शख्स के पास जब आप जाते हैं तो वहां कुछ भी हो सकता है। टीम के सदस्य जानते हैं कि उनका हैरासमेंट होता है। लेकिन वो लोग इसे रोकने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करते।

यह भी सच है कि चीयललीडर्स ही नहीं बल्कि रेस्‍तरां  में काम करने वाली लड़कियां, मॉडल्स और एयर होस्टेस भी कई बार सेक्‍शुअल हैरासमेंट का शिकार हो जाती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रेस्‍तरां में काम करने वाली हर तीन में से दो महिला कर्मचारी ग्राहकों, मालिकों या फिर अपने सह-कर्मचारी द्वारा यौन शोषण का सामना करती हैं। इनमे से कई तो अपने काम करने की जगह को असुरक्षित मसहूस करती हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close