Main Slide

IPL 2018 : कोहली को आउट करते ही इस जूनियर प्लेयर ने की बदसलूकी, विराट की चुप्पी पर दर्शक भी हैरान

आईपीएल के 11 वें संस्‍करण के तहत रविवार को खेले गए दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हरा दिया। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की। बेंगलुरु ने कोलकाता के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे केकेआर ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर को कमजोर आंकने की भूल कर रहे क्रिकेट पंडितों के विश्‍लेषण भी इस शुरुआती जीत के साथ गड़बड़ा गए हैं। टीम केकेआर ने जता दिया है कि टूर्नामेंट की बाकी टीमें उन्हें हलके में लेने की भूल ना करें।

आरसीबी की तरफ से ब्रैंडन मैक्कलम और क्विंटन डी कॉक जैसे ओपनर ने पारी की शुरुआत की। डी कॉक चार रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मैक्कलम के साथ मिलकर कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभालने का काम किया। 27 गेंदों पर 43 रन बनाकर मैक्कलम नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। मैक्कलम के आउट होने के बाद एबी डी विलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

डी विलियर्स ने महज 23 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 44 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली। कोहली और डी विलियर्स आरसीबी को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे, ऐसे में कप्तान दिनेश कार्तिक ने गेंद पार्ट टाइमर नीतीश राणा के हाथों मे देकर सभी को हैरान कर दिया। राणा ने एक ही ओवर में पहले डी विलियर्स और फिर विराट कोहली का विकेट लेकर केकेआर को मैच में वापस ला दिया।

नीतीश राणा ने विराट कोहली का विकेट लेने के बाद उन्हें देखकर कुछ अपशब्द भी कहे। एक युवा खिलाड़ी का भारतीय कप्तान के प्रति ऐसा रवैया देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए। विराट कोहली ने नीतीश राणा को कुछ कहना सही नहीं समझा और पवेलियन लौट गए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close