Main Slideराष्ट्रीय

सलमान की सजा पर पाकिस्तान के विदेशमंत्री ‘पगलाए’, बोले–मुस्लिम होने के कारण हुई जेल


नई दिल्ली। बीस साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की एक अदालत ने एक्‍टर सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई है। सलमान की सजा पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कोर्ट के फैसले को भेदभावपूर्ण करार दिया है।

पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक होने के कारण सलमान खान को सजा मिली। सलमान खान मुस्लिम हैं इसलिए उन्हें कड़ी सजा मिली। अगर वो सत्तारूढ़ दल के धर्म से ताल्लुक रखते तो शायद उनके प्रति भी नरमी बरती जाती।

ख्वाजा आसिफ यही नहीं रुके, उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से 20 साल पुराने मामले में सलमान को सजा सुनाई गई है, उससे साफ होता है कि भारत में मुस्लिम और ईसाइयों की क्या हालत है। हालांकि ट्विटर पर लोगों ने पाक विदेशमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया है कि अगर सलमान को मुस्लिम होने की सजा मिली तो फिर सैफ अली खान और तब्बू क्या हिंदू हैं?

सलमान को साल 1998 में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ की शूटिंग के दौरान काला हिरण का शिकार मामले में दोषी करार दिया गया है। मामले में बाकी आरोपितों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close