Main Slide

कौन है वो बॉलिवुड एक्ट्रेस जो सलमान के जेल जाने पर खुश है

काला हिरण शिकार केस में जोधपुर की एक कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई है। मामले के बाकी आरोपितों को बरी किए जाने के बाद सलमान के पक्ष में भी लोगों के बीच रिहाई की मांग उठने लगी है। इन सबके उलट बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल सोफिया हयात ने सुपरस्टार सलमान खान के जेल जाने पर खुशी जताई है। यह पहला मौका है कि किसी सिलेब्रिटी ने सलमान के जेल जाने पर खुशी जताई हो। सोफिया ने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ लम्‍बी पोस्ट भी लिखी है।

सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अंत में आपका कर्म आपको पकड़ ही लेता है। ज्यादातर लोग सलमान के खिलाफ बात करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो बॉलिवुड को कंट्रोल करते हैं। लेकिन मैं बोलने से नहीं डरती। मुझे बहुत खुशी है कि जो काम सलमान ने किया, उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े।

इस धरती के लिए जानवर बहुत जरूरी हैं और सलमान ने ऐसा गलत काम करते हुए सिर्फ खुद के बारे में ही सोचा। बहुत सारे बच्चे सलमान को फॉलो करते हैं और युवा लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी बनती हैं। वो ऐसे काम करके दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं। युवाओं को क्या शिक्षा दे रहे हैं कि कानून तोड़ना और जानवरों को मारना फिर खुद को बचाना सही है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक सिलेब्रिटी हैं?’

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘किसी पश्चिमी देश में सलमान को ड्रिंक ड्राइविंग करते हुए किसी को मारने के लिए अपमानित किया जाता। इसके बाद वह अपने कामों की भरपाई करने के लिए खुद को परोपकारी व्यक्ति दिखाने की कोशिश करते हैं।’

सोफिया ने भारतीय कानून की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आज, भारत ने दिखा दिया कि आप चाहे जो भी हों, गलत काम करने पर कानून से नहीं बच सकते। मैंने बहुत से युवा लोगों से सुना है कि कैसे लोग अपराधियों की शिकायत पुलिस से करने में डरते हैं क्योंकि वह टीवी में देखते हैं कि पावरफुल लोग पुलिस, जज और वकीलों को पैसा देकर बच निकलते हैं।’

अपने अनुभव बताते हुए सोफिया ने लिखा, ‘ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है जब अरमान कोहली ने मेरे 2 अधिवक्‍ताओं को खरीद लिया और मैं अपना केस आगे नहीं लड़ सकी। डॉली बिंद्रा ने भी मुझे बताया कि अरमान का परिवार काफी पावरफुल है। वे एयरपोर्ट में मेरे बैग में ड्रग्स रखवा सकते हैं। इससे मुझे जेल जाना पड़ सकता है। इसके बाद मुझे केस वापस लेना पड़ा और मैंने जिन भी वकीलों को हायर किया था उन्हें पैसे से खरीदा गया।’

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close