IANSUncategorized

‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ गीत ‘हथियार’ रिलीज के साथ वायरल

पटना, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह के जीवन पर आधारित बायोपिक का तीसरा गीत रिलीज होने के बाद ही सोशल साइट पर वायरल हो गया है। इस गीत का शीर्षक ‘हथियार’ रखा गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को सागा हिट्स के यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ का ‘हथियार’ तीसरा गीत है, जिसे सोमवार को रिलीज किया गया। इस गीत की शुरुआत सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह जी की बानी ‘देव शिवा बर मोहे इहे शुभ कर्मन ते कभु ना डरौं, ना डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं निश्चय कर अपनी जीत करौं’ से होती है।

फिल्म निर्माता सुमित सिंह ने बताया कि यह गीत रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है। युवा पीढ़ी इस गीत को खूब पसंद कर रही है।

इस गाने में कई ऐसे मौके आते हैं जहां एक व्यक्ति उस सैनिक की भावनाओं से अवगत होता है जो एक ऐसी यात्रा पर है, जहां से उसकी वापसी अनिश्चित है। फिर भी उसके दिमाग में दृढ़ निश्चय और कर्तव्य उसे राष्ट्र के सम्मान के लिए लड़ने के रास्ते पर चलने का जज्बा पैदा करते हैं।

इस फिल्म में गिप्पी गरेवाल और अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के दो गीत पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं। पहला गाना ‘गल दिल दी’ थी जबकि दूसरा गाना ‘इश्क द तारा’ न्यूयॉर्क में स्थित द टाइम्स स्क्वायर की रंग बिरंगी लाइटों वाली एक शाम में रिलीज किया गया था।

पंजाबी सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार हुआ था जब किसी फिल्म के गाने को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, द टाइम्स स्क्वायर पर रिलीज किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close