IANSUncategorized

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 352 अंक नीचे

मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 351.56 अंकों की गिरावट के साथ 33,019.07 पर और निफ्टी 116.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,128.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.89 अंकों की तेजी के साथ 33,437.52 पर खुला और 351.56 अंकों या 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 33,019.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,505.53 के ऊपरी और 32,972.56 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें टाटा मोटर्स (3.60 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.81 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.59 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.15 फीसदी) और आईटीसी (0.10 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा स्टील (3.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.61 फीसदी), लार्सन एंड टर्बो (2.52 फीसदी), कोटक बैंक (2.25 फीसदी) और यस बैंक (2.24 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 150.04 अंकों की गिरावट के साथ 16,184.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 178.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,449.75 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 29.60 अंकों की तेजी के साथ 10,274.60 पर खुला और 116.60 अंकों या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 10,128.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,279.85 के ऊपरी और 10,111.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर -ऑटो (0.42 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -धातु (2.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.55 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.07 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.95 फीसदी) और बैंकिंग (1.63 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा, कुल 1,157 शेयरों में तेजी और 1,483 में गिरावट रही, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close