IANSUncategorized

‘आसुस रोग’ ने भारत में लांच की गेम की नई श्रंखला

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| ताइवान की कंपनी आसुस रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (रोग) ने भारत में मंगलवार को 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर वाली अपनी अगली पीढ़ी की गेम श्रंखला लांच कर दी। इसमें ‘रोग जेफिरस एम (जीएक्स501जीआई)’, ‘रोग जी703’, ‘रोग स्ट्रिक्स स्कार एडीशन’, ‘रोग स्ट्रिक्स हीरो एडीशन’ और ‘रोग स्ट्रिक्स जीएल503’ लैपटॉप और ‘रोग स्ट्रिक्स जीएल12’ डेस्कटॉप शामिल हैं।

भारत में आसुस रोग गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप दूसरी तिमाही से उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विशेष रूप से गेम खेलने वालों के लिए सभी उपकरणों में ‘ऑरा सिंक’ तकनीक का उपयोग किया गया है।

रोग जेफिरस एम दुनिया का सबसे पतला गेम वाला लैपटॉप है, जिसमें 8वीं पीढ़ी का ‘इंटेल कोर प्रोसेसर’ वाला सीपीयू और ‘एनविडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1070 ग्राफिक्स’ हैं।

कंपनी ने दावा किया कि यह अत्याधुनिक ‘144 हट्र्ज रीफ्रेश’ वाली आईपीएस स्तर की डिस्प्ले की सुविधा वाला पहला लैपटॉप है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close