IANSUncategorized

‘खिचड़ी’ के निर्माताओं ने वसई में वेनिस का सेट बनाया

मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| टीवी शो ‘खिचड़ी’ के निर्माता वेनिस में शूटिंग नहीं कर पाने से निराश थे, लेकिन साथ ही कहानी में कोई फेरबदल नहीं करने को लेकर अडिग थे। ऐसे में उन्होंने देश में ही वेनिस की रचना कर दी। निर्माता जेडी मजेठिया ने कहा कि उन लोगों ने वेनिस जैसे खूबसूरत शहर को वसई में ही गढ़ डाला और वह उम्मीद करते हैं कि यह दृश्यों के साथ न्याय करेगा।

2000 के दशक की शुरुआत में प्रसारित हो चुका हास्य शो ‘खिचड़ी’ एक बार फिर मूल कलाकारों सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई और राजीव मेहता के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। यह शो पारेख परिवार के बारे में है।

शो के निर्माता एक खास दृश्य की शूटिंग करना चाहते थे, जहां पारेख परिवार वेनिस की नहर में नाव की सवारी का लुत्फ लेता है।

मजेठिया ने एक बयान में कहा, समय की कमी और थकाऊ प्रक्रिया की वजह से वेनिस में शूटिंग नहीं हो पाने से हम बेहद निराश थे।

उन्होंने कहा कि वेनिस के नहर के दृश्य के लिए वसई में स्टूडियो के अंदर एक खास सेट बनवाया गया।

उन्होंने कहा, हमने इस शानदार शहर को वसई में गढ़ डाला, जो निश्चित रूप से दृश्य के साथ न्याय करेगा। दर्शक अब पारेख परिवार का एक और साहसी एडवेंचर देख सकेंगे।

इस शो की वापसी 14 अप्रैल से स्टार प्लस चैनल पर हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close