IANSUncategorized

ड्रोन से आईफोन की तस्करी करनेवाले गिरोह का चीन में भंडाफोड़

सैन फ्रांसिस्को, 31 मार्च (आईएएनएस)| चीनी अधिकारियों ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने 50 करोड़ यूआन (करीब 7.95 करोड़ डॉलर) के आईफोन की तस्करी देशभर में ड्रोन के जरिए की है। लीगल डेली की रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात बताया गया, शेनझेन कस्टम्स ने एक आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जो शेनझेन-हांगकांग सीमा क्षेत्र में सामान्य रूप से ‘फ्लाइंग लाइन’ के रूप में जाने वाले मानव रहित ओवरहेड लाइन का उपयोग करके आयातित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की तस्करी करता था

बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक 26 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

सीएनएन की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गिरोह ने ड्रोन का प्रयोग करके सीमा के आर-पार की दो इमारतों को एक 200 मीटर लंबे तार से जोड़ दिया। इसके बाद बैगों में स्मार्टफोन भरकर उसे इन तारों से बांध दिया जाता था और शेनझेन की तरफ से खींच लिया जाता था।

इससे पहले दक्षिण-पश्चिमी चीन में हवाईअड्डे के ऊपर अवैध रूप से ड्रोन उड़ते पाए गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close