Uncategorized

दुनिया का ऐसा अनोखा गांव, जहां सब लोग न्‍यूड रहते हैं

अपने खास पहनावे के लिए कई देश, राज्य और गांव के लोग जाने जाते हैं। लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि वो हमेशा न्‍यूड ही रहते हैं।

डेली मेल के मुताबिक ब्रिटेन के हर्टफोर्डशयर के ब्रिकेटवुड में एक छोटा सा गांव है जिसका नाम है स्पीलप्लाट्ज। पिछले 85 सालों से यहां रहने वाले लोग न्यूड अवस्‍था में ही रहते हैं। वो कोई स्त्री हो या फिर कोई पुरुष। यहां सबको निर्वस्त्र रहना अनिवार्य है।

अब इन लोगों की अजब-गजब जीवनशैली को ‘द न्यूडिस्ट नेक्स्ट डोर’ नाम की डॉक्यूमेंट्री में शूट किया जा चुका है।

इस गांव में पिछले कई सालों से रहने वाले लोग बताते हैं कि उनके लिए ऐसी जीवनशैली बहुत ही आम है। इस गांव की खोज 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी।

वहां के लोगों का कहना है कि वो प्रकृति के नजदीक और बिल्कुल प्राकृतिक होकर जीने में यकीन रखते हैं। इस गांव में ज्यादातर लोग बुजुर्ग उम्र के ही हैं।

यहां 34 ऐसे जोड़े हैं जो स्‍थायी तौर पर यहीं रहते हैं। कई लोग ऐसे भी है जो यहां किराए पर मिलने वाले घरों में कुछ दिनों के लिए छु‌ट्टियां बिताने आते हैं। ये पर्यटक फिर कुछ दिनों के लिए इन्हीं लोगों के रंग में रंगकर उन जैसा जीवन जीने की कोशिश करते हैं। बाहरी दुनिया के लोगों को भले ही यह अजीब और शर्मनाक लगे लेकिन इस गांव के लोगों के लिए न्‍यूड रहना और दिखना महज आम बात है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close