Main Slideखेल

स्मिथ और वार्नर के बैन पर क्रिकेट के भगवान सचिन ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल के लिए बैन लगाया जा चुका है। बॉल टेंपरिंग मामले में कैमरे के सामने पकड़े जाने और कबूलनामे के बाद दोनों खिलाडि़यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बता दें कि इस करतूत के बाद क्रिकेट जगत में ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाडि़यों की जमकर थू थू हुई है।

ऑस्‍ट्रेलिया खिलाडि़यों पर हुई कार्रवाई पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल ट्विटर पर जहां एक तरफ ज्यादातर क्रिकेट दिग्गज स्मिथ और वार्नर पर लगाए गए बैन को ज्यादा बता रहे हों तो वहीं दूसरी तरफ सचिन ने इसे सही करार दिया है। सचिन का मानना है कि क्रिकेट की एकता बनी रही।

सचिन ने बैन को सही ठहराते हुए कहा है कि क्रिकेट की अखंडता को बनाए रखने के लिए सही फैसला लिया गया है। गौरतलबल है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगाए गए बैन के बाद वार्नर और स्मिथ अब आईपीएल तक में नहीं खेल सकेंगे। सचिन ने कहा है कि एक खिलाड़ी के लिए जीतना महत्वपूर्ण होता है लेकिन वह किस तरह से जीतता है वह अधिक महत्वपूर्ण होता है।

बुधवार को सचिन ने ट्वीट कर कहा कि “क्रिकेट को भद्रजनों के खेल के रूप में जाना जाता है। यह एक ऐसा खेल है जो मुझे विश्वास है कि शुद्धतम रूप में खेला जाना चाहिए। जो भी हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए सही निर्णय लिया गया है। जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन जिस तरह से आप जीतते हैं वह अधिक
महत्वपूर्ण है।”

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद खुद स्मिथ ने मीडिया के सामने आरोपों को स्वीकार करते हुए ये माना था कि उन्होंने बॉल टेम्परिंग की है। हालांकि अभी स्मिथ और वार्नर के पास बैन को चुनौती देने का अधिकार है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close