Uncategorized

कनाडा में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए मैपल असिस्ट वेबसाइट लॉन्च

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| कनाडा में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए मैपल असिस्ट वेबसाइट लॉन्च किया गया है। यह वेबसाइट हर साल कनाडा में पढ़ने के इच्छुक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने एवं जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह वेबसाइट कनाडा में अपनी पसंद के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरएक्टिव लर्निग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। मैपल असिस्ट के माध्यम से छात्रों की कनाडा के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की उपयोगी जानकारी के सबसे बेहतरीन डेटाबेस तक पहुंच होगी। वह इस ऐप के माध्यम से वहां की यूनिवर्सिटीज में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानने के साथ कनाडा में रहने और काम करने के संबंध में जानकारी हासिल कर पाएंगे।

कनाडा हाउस में इंडो कनाडियन के बिजनेस चैंबर के सालाना समारोह में यह वेबसाइट भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर हिस एक्सिलेंसी नादिर पटेल की मौजूदगी में लॉन्च की गई।

मैपल असिस्ट के संस्थापक और सीईओ विनय चौधरी ने कहा कि इस ऐप से कनाडा के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के संबंध में सारी जानकारी विदेशी छात्रों को आसानी से मुहैया हो जाती है। उन्होंने कहा, कनाडा में खुद एक इंटरनेशनल स्टूडेंट होने के नाते मैं जानता हूं कि वहां के कॉलेजों के बारे में विश्वसनीय जानकारी छात्रों के लिए कितनी उपयोगी साबित हो सकती है। सारी जानकारी एक ही जगह मौजूद होने से केवल एक बटन दबाने से कनाडा के कॉलेज में एडमिशन लेने वाले संभावित स्टूडेंट्स का तनाव लगभग आधा हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close