बैंकिट खोलेगा 10000 बैंकिंग सर्विस आउटलेट्स
नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़कर लोगों में उद्यमशीलता की गति को बढ़ावा देने और डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से फिन-टेक स्टार्ट-अप बैंकिट ने आधिकारिक तौर पर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 बैंकिंग आउटलेट खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये सभी आउटलेट्स जनसख्या वाहुल्य इलाकों मे खोले जाएंगे, जहां छोटे तबके के श्रमिक रहते हैं और जो अभी तक बैंकिंग तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
कंपनी द्वारा पहले ही भारत के 22 राज्यों में 6,000 से अधिक बैंकिंग आउटलेट स्थापित किए जा चुके हैं।
बैंकिट के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित निगम ने कहा, हमारा विश्वास है कि एक समृद्ध राष्ट्र के लिए गांवों को सशक्त बनाना अत्यावश्यक है। हम एक नए भारत के विकास में अग्रणी बनना चाहते हैं, जहां पर सभी लोगों को बैंकिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। हम पूरे देश में 10,000 से अधिक ऐसे डिजिटल बैंकिट स्टोर खोलने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, भारत सरकार फिनटेक स्टार्ट-अप को समर्थन देने में बहुत उत्साही और सक्रिय है और सरकार ने हाल ही में एक विशेष समिति का गठन कर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। इससे न केवल हम जैसी कंपनियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधायें पहुंचाने मे मदद मिलेगी, बल्कि हम देश में उद्यमशीलता के अवसर बढ़ाने और बनाने के लिए और भी मजबूती से काम करेंगे।