डीडीओएस हमलों में 25 फीसदी कमी : वेरीसाइन
बेंगलुरू, 27 मार्च (आईएएनएस)| साल 2017 की चौथी तिमाही में डिस्ट्रीब्यूशन डिनाइल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमलों में 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। एक नई रपट में मंगलवार को यह जानकारी सामने आई है। डोमेन नेम्स और इंटरनेट सुरक्षा के क्षेत्र की अग्रणी वैश्विक कंपनी वेरीसाइन ने पाया है कि सबसे अधिक तीव्र तथा सबसे अधिक संख्या में डीडीओएस हमले 2017 की चौथी तिमाही में किए गए।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन हमलों से लक्षित नेटवर्क पर करीब एक घंटे के लिए ट्रैफिक की बाढ़ आ जाती है, जिसे सर्वर संभाल नहीं पाता है और काम करना बंद कर देता है।
वेरीसाइन की रपट में कहा गया है कि 2017 की चौथी तिमाही में डीडीओएस हमलों की संख्या में कमी आई, लेकिन इसकी भीषणता में तेज वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान हमलों का औसत आकार 7.6 जीपीपीएस था, जो कि 2017 की तीसरी तिमाही की तुलना में 850 फीसदी अधिक तेज है। हालांकि साल-दर-साल आधार पर यह 2016 की चौथी तिमाही की तुलना में 32 फीसदी कम तेज है।
रपट में कहा गया है कि कुल हमलों का करीब 40 फीसदी की रफ्तार 5 जीबीपीएस थी।
वेरीसाइन ने यह भी पाया है कि जिन ग्राहकों को 2017 की चौथी तिमाही में डीडीओएस हमलों को झेलना पड़ा, उन पर इस तिमाही के दौरान बार-बार हमले किए गए।